Sunday 10 September 2017

Samsung ने लॉन्च किया अपना A series का नया Model जानिए इसकी विषेशतए।

Samsung ने टैब ए सीरीज़ का नया टैबलेट लॉन्च किया है। Galaxy Tab A सीरीज़ में 2015 के बाद पेश किया गया 8 इंच वाला यह पहला अपग्रेड है। पिछले मॉडल की तुलना में नए मॉडल में कुछ खास बदलाव तो नहीं की गई है लेकिन इसबार बैटरी क्षमता और कैमरा सेटअप पर काफी ध्यान दिया गया है। नए सैमसंग गैलेक्सी टैब ए 8.0 (2017) की कीमत भारत मे फिक्स नही है।

नए सैमसंग गैलेक्सी टैब ए 8.0 (2017) में 8 इंच का डब्ल्यूएक्सजीए (1280 x 800 पिक्सल) डिस्प्ले है।

 इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ-साथ 2 जीबी रैम भी दिया गया है।

 इस टेबलेट में इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी मौज़ूद है।

 यह एंड्रॉयड 7.1 Nought पर चलता है।

 इस टेबलेट की सबसे खाश बात यह है की इसमें आप एक नैनो सिम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं लेकिन वॉयस कॉलिंग सपोर्ट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी टैब ए 8.0 का कैमरा पहले की तूलना मै काफी बदल गया है यह अब 8 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ आता है जो एफ/1.9 अपर्चर का है और यह फ्लैश लाइट से भी लैस है । जो की कफी अच्छा है।


गैलेक्सी टैब ए 8.0 (2017) कनेक्टिविटी के मामले में 4जी एलटीई, वाई-फाई  ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, 3.5 एमएम जैक और जीपीएस को सपोर्ट करता है।

No comments:

Post a Comment

How to download Facebook Videos In Hindi

नमस्कार दोस्तो मे आज आपको बताउगा की कैसे आप फेसबुक विडीयो को अपने फोन मे Download कर सकते है। सबसे पहले आप play store मे जाइए उसके बाद आप...