Sunday 10 September 2017

How to download Facebook Videos In Hindi

नमस्कार दोस्तो मे आज आपको बताउगा की कैसे आप फेसबुक विडीयो को अपने फोन मे Download कर सकते है।

सबसे पहले आप play store मे जाइए उसके बाद आपको Search bar का Option मिले गा। उसमे आप My Video Downloader Facebook Download कर लिजिए इसका link मे निचे दे दूगां।


उसके बाद आप Facebook मे कोई भी Video save कर लिजिए।

उसके बाद my video Downloader Facebook मे जा कर login कर लिजीए उसमे आपको save का Option मिले उसमे जा कर अपने Save किए Video को Download कर सकते है।


Link--->https://play.google.com/store/apps/details?id=com.giannz.videodownloader

Samsung ने लॉन्च किया अपना A series का नया Model जानिए इसकी विषेशतए।

Samsung ने टैब ए सीरीज़ का नया टैबलेट लॉन्च किया है। Galaxy Tab A सीरीज़ में 2015 के बाद पेश किया गया 8 इंच वाला यह पहला अपग्रेड है। पिछले मॉडल की तुलना में नए मॉडल में कुछ खास बदलाव तो नहीं की गई है लेकिन इसबार बैटरी क्षमता और कैमरा सेटअप पर काफी ध्यान दिया गया है। नए सैमसंग गैलेक्सी टैब ए 8.0 (2017) की कीमत भारत मे फिक्स नही है।

नए सैमसंग गैलेक्सी टैब ए 8.0 (2017) में 8 इंच का डब्ल्यूएक्सजीए (1280 x 800 पिक्सल) डिस्प्ले है।

 इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ-साथ 2 जीबी रैम भी दिया गया है।

 इस टेबलेट में इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी मौज़ूद है।

 यह एंड्रॉयड 7.1 Nought पर चलता है।

 इस टेबलेट की सबसे खाश बात यह है की इसमें आप एक नैनो सिम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं लेकिन वॉयस कॉलिंग सपोर्ट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी टैब ए 8.0 का कैमरा पहले की तूलना मै काफी बदल गया है यह अब 8 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ आता है जो एफ/1.9 अपर्चर का है और यह फ्लैश लाइट से भी लैस है । जो की कफी अच्छा है।


गैलेक्सी टैब ए 8.0 (2017) कनेक्टिविटी के मामले में 4जी एलटीई, वाई-फाई  ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, 3.5 एमएम जैक और जीपीएस को सपोर्ट करता है।

नोकिया ने अपने ऩय फोन पी 1को भारत मे कीया लांच जानीए इसकी विषेशतए।

नोकिया ने भारत में  पी 1 लॉन्च किया है नोकिया ने इस का कीमत लगभग 17,999 रुपए रखा है। इस फोन का           Specification आपको ऩिचे मिल जाएगा। फोन भारत में 2 रंगों में Blackऔर चांदी में Silver किया गया है। इस फोन की विशेष सुविधा इसकी 32 एमपी कैमरा और 4,050 एमएएच बैटरी है जो इसे शानदार बनाती है।


Specification

1. नोकिया पी 1 में आपके पास 5.3 इंच के पूर्ण HD (1080 x 1920 पिक्सल) की पीपीआई के साथ 416 है। इसका प्रदर्शन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 से सुरक्षित है।



2. नोकिया पी 1 में बिजली के लिए 4,050 एमएएच की जबरदस्त गैर-हटाने योग्य बैटरी है।



3. नोकिया पी 1 में ओक्टा कोर (2.45 गीगा, क्वाड कोर, क्रियो 1.9 जीएचजेड, क्वाड कोर, क्रियो) क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 एमएसएम 8 99 8 प्रोसेसर है।



4. कैमरों के बारे में बात करते हुए, इसमें 32 रियर कैमरा और 20 एमपी का एक फ्रंट कैमरा है।



5. इसमें आपको 6 जीबी रैम और 128 जीबी की आंतरिक मेमोरी दी गई है, जिसे आप 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।



6. यह एक दोहरी सिम फोन है जो एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम v7.0 नोगाट पर चलेगा।

Saturday 9 September 2017

Truecaller की नई विषेशतए जरुर पढे हिन्दी मे।



भारत के सबसे लोकप्रिय ऐप्स में से एक Truecaller दो नए विशेषताओं को पेश कर रहा है | जो कि इसके उपयोगकर्ताओं खासकर भारत के उन लोगों की सुविधा के लिए थोड़ा आसान सुविधा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई है।

पहला नंबर स्कैनर आपको अपने फोन के कैमरे का इस्तेमाल करके बिलबोर्ड बिजनेस कार्ड और बहुत कुछ और चीजों को स्कैन करने देगा। उपयोगकर्ता इस विकल्प का उपयोग खोज बार में नए कैमरा आइकन को Truecaller ऐप के अंदर टैप करके और ऑब्जेक्ट की दिशा में कैमरे को इंगित करके कर सकते हैं।

वैकल्पिक रूप से आप मेनू के भीतर एक छोटा कैमरा मोड ट्रिगर करने के लिए एप के भीतर हैमबर्गर आइकन को टैप कर सकते हैं | दोनों ही मामलों में ऐप स्वत फोन पर नंबर पर क्लिक करने की आवश्यकता के बिना फोन नंबर का पता लगाता है |
यह 

Top 4 Android Apps ern money in Hindi

आज मे आपको कुछ ऐसे Apps का नाम बताउगा जिसकी मदद से आप हजारो रुपय कमा सकते बिना किसी Investment के। जिससे आप उन सभी Apps को Download कर सके।

1.Google opinion rewards


2.Whaff rewards



3.Skrillo


4. Fiverr

Friday 8 September 2017

How to increase YouTube Subscriber and Viewers in Hindi

अगर आपने कोई नया YouTube Channel Create किया है।या करने की सोच रहे है। तो आप ये जरुर पढे।

जैसा की आपको पता है।की YouTube पर 10k viewers हो जाने के बाद ही आप अपने Channel को आप Monetize कर सकते है।जिससे आपके Channel पर Ad आना शुरु हो जाए गा। लेकिन जो Beginners है। उनको अपने Channel को Monetize करने मे काफी समय लग जाता है।तो मै बताउगा कि आप जल्दी से कैसे viewers और Subscriber कैसे बढा सकते है।

तो सबसे पहले आपका Video का Content बढिया होना चाहिए। Key word बढिया होना चाहिए। जिससे आपका Channel जल्दी ही growth करने लगेगा।

Thanks

How Make Phone Fast to your One Click in Hindi

तो में आपको आज बताउगा कि आप अपने पुराने और slow फोन को Fast कैसे करे।
   
तो सबसे पहले आप अपने फोन मे Settings का Option खोल ले। उसमे आपको About Phone  का Option मिल जाएगा। उसको खोलने के बाद आपको Build Number का Option मिल जाएगा उस पर 3 से 4 बार Click करने पर Settings मे Developer Options मिल जाएगा।

उस को खोलने पर आपको
Window animation Scale
Transition animation Scale
Animator Duration Scale

का Option मिलेगा इसको Off या .5 करने के बाद आपका फोन Fast करने लगेगा।

Thanks For Reading

Thursday 7 September 2017

Google Launch New Operating System Android O.In 21 August 2017

जैसा की आपको पता है।की Google ने अपना नया Operating System Android O यानी Oreo 21 August को launch किया है। इसमे आपको नए Features देखने को मिलेंगे। यह Update आपके फोन मे जल्दी ही मिल जाऐगा।




लेकिन कुछ फोन मे इसका Update आ गया है। जैसे

•Google pixel
•Google pixel XL
•Nexus PX
•Nexus X6
•Nexus Lineup

और Samsung Galaxy S8 और S8+ मे भी इसका Update जल्दी ही मिल जाएगा।

Wednesday 6 September 2017

Motorola X4 Specification #Techsupport


Motorola Moto X4 smartphone was launched in September 2017. The phone comes with a 5.20-inch touchscreen display with a resolution of 1080 pixels by 1920 pixels at a PPI of 424 pixels per inch. 

The Motorola Moto X4 is powered by 2.2GHz octa-core Qualcomm Snapdragon 630 processor and it comes with 3GB of RAM. The phone packs 32GB of internal storage that can be expanded up to 200GB via a microSD card. As far as the cameras are concerned, the Motorola Moto X4 packs a 12-megapixel primary camera on the rear and a 16-megapixel front shooter for selfies.

The Motorola Moto X4 runs Android 7.1.1 and is powered by a 3000mAh non removable battery. It measures 148.35 x 73.40 x 7.99 (height x width x thickness) and weigh 163.00 grams.

The Motorola Moto X4 is a single SIM (GSM) smartphone that accepts a Nano-SIM. Connectivity options include Wi-Fi, GPS, Bluetooth, NFC, Headphones, FM, 3G and 4G. Sensors on the phone include Proximity sensor, Accelerometer and Ambient light sensor.

Tuesday 5 September 2017

Vivo X20 Full Specification and Features #Techsupport

Vivo X20 runs Android,7.1.1 Nougat and features a 5.2 inches Super AMOLED 1080 x 1920 pixels display and a Octa Core 4GB RAM Qualcomm Snapdragon 630 processor paired with and 64GB native storage capacity.

The Vivo X20 boasts of a 16MP main snapper at its rear and an 24MP front-facing selfie shooter. There is a Non-removable Li-Ion 3500 mAh battery powering the phone with support for USB microUSB v2.0, USB Host and Dual SIM (Nano SIM).

Full Specification

OS - Android Nought V.7.1.1

Display

Screen size 5.2inches
Screen resolution 1080 ×1920 pixels

Processor

Qualcomm Snapdragon 660 Octa-Core Processor

Camera

Rear camera 16MP Camera
Front camera 24MP Camera

Storage

Internal Storage 64 GB
RAM 4GB

Battery

Non - removable Li - ion
3500 mAh battery

BSNL New plan Rs-429, 90 GB Data for 3 Months anad unlimited Calls




BSNL has launched a new plan for Rs 429,Which will provide unlimited voice call and 1GB Data per day for 90 Days

Samsung Note FE Specification #Techsupport

Samsung Note FE


Specification

4GB RAM
64GB Internal Storage
Exynos 8890 processor
Android OS 7.0 Nought
12 MP Rear and 5 MP Selfie Camera
5.7inch display with Corning gorilla Glass 5
3500 mAh battery with turbo charger

Sensors
Fingerprint sensor
Proximity
Accelerometer
Gyroscope

Lenovo K8 plus Specification

Lenovo k8 plus

The Lenovo K8 Plus mobile features a 5.5" (13.97 cm) display and runs on Android v7.1.1 (Nougat) operating system. The device is powered by a Octa core (2.6 GHz, Quad core, Cortex A53 + 1.6 GHz, Quad core, Cortex A53) processor paired with 3 GB of RAM. As far as the battery is concerned it has 4000 mAh. Over that, as far as the rear camera is concerned this mobile has a 13MP camera.


Specification

Design

Height

154.5 mm

Width

75.9 mm

Thickness

8.5 mm

Weight

180 grams

Waterproof

 Splash proof

Display
Screen Size

5.5 inches (13.97 cm)

Screen Resolution

Full HD (1080 x 1920 pixels)

Pixel Density

401 ppi

Display Type

IPS LCD

Touch Screen

 Capacitive Touchscreen, Multi-touch

Screen to Body Ratio

70.95 %

Performance


Chipset

MediaTek MT6757CD

Processor

Octa core (2.6 GHz, Quad core, Cortex A53 + 1.6 GHz, Quad core, Cortex A53)

Architecture

64 bit

Graphics

Mali-T880 MP2

RAM

3 GB


Gionee M7 Launch Confirmed to Be #Soon

Gionee M7 Launch Confirmed to Be 'Soon', Helio P30 SoC and Bezel-Less Display 


Gionee M7 Specification

Bezel less display
Latest Media tex helio P30 SoC

Android 7.1 Nought

Single sim slot

6inch full HD display(1080×2160 pixels)

2.3GHz Media Helio P30 SoC

6GB RAM and ARM - Mali G71 GPU

64 GB ROM

16 MP With Autofocus, Flash,HDR, and 4K
Video Recording

8MP Front Camera

Xiaomi mi A1 launch in India

शाओमी ने आज भारत में अपने पहले डुअल कैमरा स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने Mi A1 के नाम से पेश किया है। डुअल कैमरा के अलावा इस फोन की खासियत की अगर बात करें तो यह फोन स्टॉक एंड्राइड नौगट पर कार्य करता है।

Specification

Monday 4 September 2017

कल होगा Vivo V7 और V7+ का लांच।


Vivo V7 और V7+ को कंपनी 7 सितम्बर को भारत में लॉन्च करने वाली है. Vivo V7 और V7+ बाजार में पहले से मौजूद कंपनी के V5 और V5 Plus की जगह लेंगे. इन दोनों फ़ोन्स में फुल व्यू डिस्प्ले मौजूद होगी. साथ ही दोनों 24MP के सेल्फी कैमरे से भी लैस होंगे।

#Apple iPhone8 22 September को होगा लांच। कीमत हुई लीक, 12 सितम्बर को नहीं हो सकता है

iPhone 8 को 12 September को नही २२ September के बाद ही लांच कीया जाए गा। iPhone ने अलग अलग स्टोरेज वैरिएंट्स में पेश किया जाएगा- फोन को 64GB, 256GB, और 512GB में पेश किया जा सकता है। इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि कहा जा रहा है कि iPhone 8 अब तक का सबसे महँगा आईफोन होने वाला है। और इन तीनों वैरिएंट्स की कीमत क्रमश: 1,000 डॉलर लगभग Rs. 65,000, 1,100 डॉलर लगभग Rs. 71,000 और 1,200 डॉलर यानी लगभग Rs. 77,000 होने वाली है।
इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि इवान ब्लास यह भी कहते हैं कि 2017 में लॉन्च होने वाले iPhone को 15 सितम्बर से प्री-आर्डर किया जा सकता है।
Thank...

#सैमसंग ने लांच किया Galaxy J 7+ और यह फोन India मै जल्दी लांच होगा।

Samsung ने अपने नए Phone गैलेक्सी जे 7+ को लांच किया है. कंपनी ने गैलेक्सी जे 7+ को अधिकारिक तौर पर थाइलैंड में लांच किया है.
लंबे समय से चर्चा में चल रहे इस फोन की सबसे बड़ी अच्छाई इसके बैक में दिया हुआ डुअल कैमरा है. इसे कंपनी की वेबसाइट पर देखा जा सकता है. 5.5 इंच फुल एचडी स्क्रीन वाले गैलेक्सी जे 7+ की बॉडी एल्युमिनियम है. इसका डिस्प्ले AMOLED है.फिल्हाल प्रोसेसर का नाम स्पष्ट नहीं है, लेकिन एक्सपर्ट्स के अनुसार, इसमें 2.4GHz की स्पीड वाला Mediatek Helio P20 प्रोसेसर हो सकता है जो की कोई खास नही है।
इस नयीSmart Phone में 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसमें एखस्टर्मल स्टोरेज की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कैमरा में एक f/1.7 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का कैमरा है, तो वहीं दूसरा कैमरा f/1.9 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा है.
बैक में दिए गए दूसरे कैमरे से बैकग्राउंड को ब्लर किया जा सकता है. सेल्फी लवर्स के लिए फ्रंट में f/1.9 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी पर गौर फरमाएं तो इसमें 300 एमएएच की बैटरी है. इन सबके अतिरिक्त होम बटन में फिंगरप्रिंट सेसंर का भी ऑप्शन है. थाइलैंड में इसकी मूल्य करीब 12900 है, जो इंडियन मूल्यानुसार 25000 होता है. लेकिन Samsung इस फोन मै कुछ खास नही कर पाया है और यह फोन Moto G5s के टक्कर की है।

#फोन के Volume बटन से कर सकते हैं ऐसे 10 काम, आपको नहीं होगा

मोबाइल के Volume बटन से आप फोन की आवाज कम करने और बढ़ाने के साथ ही ऐसे काम भी कर सकते हैं, जिनके बारे में आपको पता नहीं होगा। आप इस बटन फोन की ब्राइटनेस बढ़ाने, फ्लैश लाइट चालू करने, साउंड प्ले और पोज, स्क्रीन को टर्न ऑफ जैसे 15 से 16 काम कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से एक फ्री ऐप डाउनलोड करनी होगी जिसका नाम Button Mapper है। इसको यूज करना आसान है। यहां हम आपको इसको यूज करने की पूरी प्रॉसेस बता रहे हैं।

#iPhone8 leaks his looks and launch on 12 September

The iPhone 8 will change everything:
iPhone 8 longer than iPhone 7 and his looks very exclusive and iPhone added new function on his phone. And he release 12 September.
 And I'm excited for this brand new phone
And many questions that how his work.

how you picture an iPhone, how you use them, how you unlock them and even how much you must pay. It is a game changing device for Apple in many ways, but the new information has also highlighted its biggest cancellation… 
For months leak after leak revealed the iPhone 8 would come with a fingerprint reader built into the display, but suddenly it disappeared. Just like Samsung before it, Apple couldn’t get the technology perfected in time for its 2017 flagship and it was cancelled. Consequently doubled down its Face ID facial recognition system, dropping Touch ID entirely. But now it is back.

The iPhone 8 will change everything: how you picture an iPhone, how you use them, how you unlock them and even how much you must pay. It is a game changing device for Apple in many ways, but the new information has also highlighted its biggest cancellation..

Sunday 3 September 2017

#Introduction...

Myself Akash and this is my first blog.I will write on  about any articles and technology related. 
I am finally here to writing my first blog and this topic is technology related
As, Smart phone, camera, computer, laptop related topics will talk about. I hope.which will post you feel better.
Thank...

How to download Facebook Videos In Hindi

नमस्कार दोस्तो मे आज आपको बताउगा की कैसे आप फेसबुक विडीयो को अपने फोन मे Download कर सकते है। सबसे पहले आप play store मे जाइए उसके बाद आप...