Monday 4 September 2017

#सैमसंग ने लांच किया Galaxy J 7+ और यह फोन India मै जल्दी लांच होगा।

Samsung ने अपने नए Phone गैलेक्सी जे 7+ को लांच किया है. कंपनी ने गैलेक्सी जे 7+ को अधिकारिक तौर पर थाइलैंड में लांच किया है.
लंबे समय से चर्चा में चल रहे इस फोन की सबसे बड़ी अच्छाई इसके बैक में दिया हुआ डुअल कैमरा है. इसे कंपनी की वेबसाइट पर देखा जा सकता है. 5.5 इंच फुल एचडी स्क्रीन वाले गैलेक्सी जे 7+ की बॉडी एल्युमिनियम है. इसका डिस्प्ले AMOLED है.फिल्हाल प्रोसेसर का नाम स्पष्ट नहीं है, लेकिन एक्सपर्ट्स के अनुसार, इसमें 2.4GHz की स्पीड वाला Mediatek Helio P20 प्रोसेसर हो सकता है जो की कोई खास नही है।
इस नयीSmart Phone में 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसमें एखस्टर्मल स्टोरेज की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कैमरा में एक f/1.7 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का कैमरा है, तो वहीं दूसरा कैमरा f/1.9 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा है.
बैक में दिए गए दूसरे कैमरे से बैकग्राउंड को ब्लर किया जा सकता है. सेल्फी लवर्स के लिए फ्रंट में f/1.9 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी पर गौर फरमाएं तो इसमें 300 एमएएच की बैटरी है. इन सबके अतिरिक्त होम बटन में फिंगरप्रिंट सेसंर का भी ऑप्शन है. थाइलैंड में इसकी मूल्य करीब 12900 है, जो इंडियन मूल्यानुसार 25000 होता है. लेकिन Samsung इस फोन मै कुछ खास नही कर पाया है और यह फोन Moto G5s के टक्कर की है।

No comments:

Post a Comment

How to download Facebook Videos In Hindi

नमस्कार दोस्तो मे आज आपको बताउगा की कैसे आप फेसबुक विडीयो को अपने फोन मे Download कर सकते है। सबसे पहले आप play store मे जाइए उसके बाद आप...